टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। नया फोन (smartphones ) लेने वाले हैं तो थोड़ा सा इंतजार और कर लें क्योंकि आने वाले साल 2022 में ढेर सारे नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन (flagship smartphones) लॉन्च होने की उम्मीद है। इन फोन्स में कुछ टॉप फ्लैगशिप फोन्स भी शामिल हैं।
चलिए जानते हैं कौन कौन से हैं वो Smartphones, जो अगले साले एक दूसरे के लिए चुनौती बनकर बाजार में उतरेंगे:-
Samsung Galaxy S22
सैमसंग के स्मार्टफोन्स के मुरीद इस सीरीज के नए फोन्स का शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं। ये फोन नए साल में जनवरी से मार्च के बीच लॉन्च हो सकता है। इसे फोन के साथ साथ गैलेक्सी ए 22 प्लस और इसका अल्ट्रा वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 120hz सपोर्टिंग एमोलडेड डिस्प्ले पैनल, क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, साथ ही 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और S पैन भी उपलब्ध हो सकता है।
Motorola Edge 30 ultra
ये मोटोरोला की इस सिरीज का सबसे उम्दा फोन माना जा रहा है। ये फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिप से चलेगा। इसके अलावा फोन में एक पंच-होल फ्रंट कैमरा होगा, रियर साइड में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ 6.6-इंच OLED पैनल स्पोर्ट भी हो सकता है। फोन की बैटरी पांच हजार एम्पियर की हो सकती है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग मोड भी उपलब्ध होगा। फोन का कैमरा भी 60MP का हो सकता है, जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन में नहीं है।
One Plus 10
वन प्लस के फोन चाहने वालों में अभी से इसकी नई सिरीज के लिए बेसब्री है। माना जा रहा है कि सीरीज 10 की वजह से सीरीज 9 को भी फायदा होगा। ये फोन ओप्पो के कलरओएस और वनप्लस के ऑक्सीजन ओएस स्किन्स को एक साथ मिलाकर इस फोन को तैयार किया जा रहा है। फोन का कैमरा भी वन प्लस के दूसरे कैमरों से बेहतर होगा। साथ ही स्क्रीन भी पहले से शानदार होगी.
Xiaomi 12
उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 चिप के साथ लॉन्च होने वाले पहले फोन्स में से एक होंग। सीरीज के कई अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट्स भी मार्केट में उपलब्ध होंगे।इसके अलावा एक बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग की सुविधा, क्वाड रियर कैमरा, एक फ्रंट कैमरा तो उपलब्ध होगा ही।
iQOO 9
वैल्यू फॉर मनी इस फोन का सबसे अहम फीचर होगा, कहने का मतलब ये कि कम से कम पैसे में एक बेहतरीन फोन उपभोक्ताओँ के हाथ में होगा। हालांकि कंपनी इसके साथ ही एक हाई एंड प्रो वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। इसका शानदार डिस्प्ले, नया हीट डिस्सेपशन सिस्टम, माइक्रो हेड गिम्बल स्टेबलाइजेशन सिस्टम, डुअल स्पीकर्स और प्रेशर सेंसिटिव शोल्डर्स बटन इस फोन को खास बनाएंगे।