सिकरवार के कांग्रेस में शामिल होने पर ऐसी रही पूर्व मंत्रियों की प्रतिक्रिया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी उपचुनाव(MP by-election) से पहले ग्वालियर-चंबल(Gwalior-Chambal) के दिग्गज नेता सतीश सिकरवार(Satish sikarwar) के कांग्रेस(Congress) में शामिल होने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो चली है। दोनों दलों के बीच बयानबाज़ी का दौर तेजी से शुरु हो गया है।सिकरवार के बहाने कांग्रेस राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया(Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia) और भाजपा की जबरदस्त घेराबंदी करना शुरु कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(Former Chief Minister Kamal Nath) के बाद अब कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों ने सिकरवार के कांग्रेस में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सज्जन सिंह वर्मा(Sajjan Singh Verma) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम सतीश जी का हमारे परिवार में स्वागत करते हैं।सतीश सिकरवार के बीजेपी(BJP) कि पोल खोलते हुए कहा है कि कांग्रेस में आने के पूर्व उन्हें कई लालच दिए। मगर उन्होंने कहा कि हम बिकने वाले नही है। बिकने वाले बिक गए और आपने खरीद लिए। सज्जन ने कहा है कि हम कल भी ग्वालियर जा रहे है। वह और भी चेहरे कांग्रेस के साथ खड़े होंगे। सज्जन सिंह वर्मा ने बागी नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान के मुताबिक विधायक की मृत्यु होने पर उपचुनाव हो सकते हैं। मगर बाबा साहब ने कभी सपने में भी नही सोचा होगा कि यह विधायको की खरीद फरोख्त के बाद भी उपचुनाव होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi