राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले वायरल हुआ सिंधिया का ये वीडियो

भोपाल। एमपी में महिनों पहले उठा सियासी संग्राम कोरोना संकटकाल में भी जारी है। उपचुनावों से पहले जुबानी हमलों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो-ऑडियो वार जमकर चल रहा है। आए दिन नए नए वीडियो वायरल हो रहे है और मीडिया मे सुर्खियां बटोर रहे है। खास बात ये है ये सारे वीडियो कमलनाथ सरकार का पतन कर बीजेपी मे शामिल हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों पर आधारित है।

वीडियो में फिल्म ‘मर्णिकणिका’ के एक हिस्से को एडिट किया गया है, जिसमें सत्ता हासिल करने का जिक्र किया गया है ।इसमें सोनिया गांधी रानी लक्ष्मीबाई और सिंधिया को गद्दार करार दिया गया है। वीडियो में सिंधिया  को सोनिया के समाने बेबस होते दिखाया गया है। करीब एक मिनिट के इस वीडियो में सोनिया उन्हें राजद्रोही और गद्दार कहती हुई नजर आ रही है। पूरे वीडियो में कहा गया है कि याद रखना जनता कभी माफ नहीं करेगी।वीडियो के माध्यम से इतिहास के पुराने पन्नों को खोलने की कोशिश की गई है।इतना ही नही वीडियो के अंत में ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर जीत हासिल कर कमलनाथ की फिर से एमपी के मुख्यमंत्री के रुप में ताजपोशी को दिखाया गया है।खास बात ये है कि ये वीडियो ऐसे समय में वायरल हो रहा है जब राज्यसभा चुनाव की वोटिंग होनी है और 18 जून यानि कल रानी लक्ष्मी बाई की पुण्यतिथी थी।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से एक बार फिर सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है, देखना होगा कि सिंधिया या बीजेपी की तरफ से अब इसका क्या जवाब आता है।

 

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News