खुले में रखे हजारों क्विंटल गेहूं परिवहन के इंतजार में, नहीं मिल रहे वाहन

सीहोर।अनुराग शर्मा

इस बार शासन द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं खुले में रखे होने से बार-बार भीग रहा है, जिसे परिवहन कर दूसरे जिले में एक सप्ताह से परिवहन करने की तैयारी की जा रही है, लेकिन ट्रक नहीं मिलने से गेहूं परिवहन के इंतजार में पड़ा हुआ है। हालांकि श्यामपुर क्षेत्र में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं को परिवहन करने के लिए भोपाल-ब्यावरा रोड सहित फंदा टोल पर खाली ट्रकों को रोककर परिवहन के लिए अधिग्रहण किया जा रहा है, लेकिन ट्रक संचालक तैयार नहीं हो रहे हैं, जिससे हजारों क्विंटल गेहूं खराब होने की कगार पर पहुंच गया है। इसी तरह आष्टा व अन्य क्षेत्रों में भी गेहूं परिवहन नहीं होने व सुरक्षित स्थान पर नहीं पहुंचने से खराब हो चुका है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News