आतंकी हमले का खतरा, रोकी गई अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालुओं ओर पर्यटकों को घाटी छोड़ने की सलाह

threat-of-terrorist-attacks-in-jammu-and-kashmir-advisory-of-amarnathyatra-pilgrims

नई दिल्ली| अमरनाथ यात्रियों पर आतंक का ख़तरा मंडरा रहा है| यात्रियों और पर्यटकों से सुरक्षा को लेकर खतरे के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर से लौटने के लिए कहा गया है| संभावित खतरे और आतंकी हमले को देखते हुए राज्य सरकार ने ए़़डवाइजरी जारी कर यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी है और यात्रियों को वापस जाने की हिदायत दे दी गई है| सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पाकिस्तान कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने की लगातार कोशिशें कर रहा है. इसके लिए सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिशें हो रही हैं.15 कोर कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा कि इस तरह के इंटरनेशनल इनपुट्स मिले हैं कि आतंकी अमरनाथ यात्रा पर हमले की साज़िश रच रहे हैं| 

 जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से जारी की गई एडवायजरी में कहा गया है ‘इंटेलिजेंस इनपुट्स में आतंकी हमले होने की आशंका जताई गई है। इसके मद्देनजर घाटी में मौजूद सैलानियों को तत्काल कश्मीर छोडने की सलाह दी गई है।’ लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्‍लन ने कहा कि ‘पिछले तीन-चार दिनों में बहुत ही स्‍पष्‍ट और पुष्‍ट खुफिया जानकारी मिली है कि पाकिस्‍तानी सेना द्वारा समर्थित आतंकी अमरनाथ यात्रा बाधित करने की फिराक में हैं और उसके आधार पर यात्रा के दोनों मार्गों, दक्षिण की तरफ के पहलगाम वाले रास्‍ते और उत्तर की तरफ के बालटाल वाले रास्‍तों पर सेना और सीआरपीएफ की टीमों में संयुक्‍त रूप से गहन तलाशी अभियान चलाया है. यहां तक कि पवित्र गुफा तक जाने वाले पैदल मार्ग की भी पिछले तीन दिनों से लगातार जांच की जा रही है.’  


About Author
Avatar

Mp Breaking News