Bhopal Corona: मिले 306 पॉजिटिव, 10% की दर से बढ़ रहे केस, इस सर्कल में सबसे ज्यादा मरीज

jabalpur

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का दूसरा चक्र (Second Phas) तेजी से लोगों को अपनी शिकार बना रहा है। पहले जहां 5 फ़ीसदी की दर से मरीज मिल रहे थे वहीं अब यह दर 10 फ़ीसदी से ऊपर जा पहुंची है। आज शहर में 306 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इससे कुल संक्रमितों की संख्या 32549 हो गई है। आज दो लोगो ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। शहर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ कर 522 हो गई है। आज 260 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौटे है। अब तक भोपाल में कुल 29079 संक्रमित कोरोना से ठीक हो चुके है। यहां एक्टिव केसों की संख्या 2948 है। अब तक यहां 418943 लोगों की जांच हो चुकी है।

जेके अस्पताल से फिर किया अनुबंध


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi