भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दमोह जिले के कुंडलपुर में स्थित विश्व के सबसे बड़े जैन मंदिर में अयोजित पंच कल्याण महोत्सव में शामिल होंगे। दोपहर 1:30 बजे वह महोत्सव का हिस्सा बनने दमोह पहुंचेंगे। इस दौरान भगवान आदित्यनाथ की प्रतिमा पर महा मस्तिष्क अभिषेक भी आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि सहस्त्र कूट जिनालय में 1008 प्रतिमाएं विराजमान की जा रही है। आज आचार्य विद्यासागर का आशीर्वाद लेने मुख्यमंत्री कुंडलपुर पहुंचेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री कोरोना से संक्रमित थे और कल ही उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, अब वो अब वो धीरे -धीरे सक्रिय हो रहे हैं। सोमवार शाम को मुख्यमंत्री 3 मुद्दों पर समीक्षा बैठक भी करेंगे। पीएम आवास के हित के लिए होने वाले कार्यक्रम की भी समीक्षा मुख्यमंत्री करेंगे। साथ ही साथ 25 फरवरी को होने वाले रोजगार मेले की समीक्षा के लिए आज मुख्यमंत्री बैठक करेंगे। बता दें की मुख्यमंत्री से पहले केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी इस महोत्सव का हिस्सा बन चुके हैं।
यह भी पढ़े… मुरैना : देवरी गौशाला पर चक्का जाम करने जा रहे मिर्ची बाबा के साथ अज्ञात लोगों ने की मारपीट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक दमोह जिले के कुंडलपुर स्थित सिद्ध क्षेत्र बड़े बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान आदिनाथ से प्रदेश की प्रगति एवं प्रदेशवासियों के स्वस्थ, सुखी और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना की।