कमलनाथ की अहम कैबिनेट बैठक आज, फ्लोर टेस्ट को लेकर होगा बड़ा फैसला

KAMAL NATH

भोपाल।मध्यप्रदेश में सत्ता की लड़ाई अपने अंतिम पड़ाव पर जा पहुंची है। आज सीएम कमलनाथ ने सीएम हाउस में कैबिनेट बैठक बुलाई है।बैठक में मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है।बैठक में इस बात का होगा फैसला कि सरकार विश्वास मत हासिल करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन करें या नहीं। कैबिनेट बैठक के पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कानूनविदो को विचार विमर्श करने के लिए बुलाया था। वही कई वरिष्ठ मंत्रियों को अपने निवास पर भी बुलाया गया है।

इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) भी मौजूद रहेंगे। दिग्विजय सिंह बैठक शुरू होने से काफी पहले सीएम के आवास पर पहुंच चुके हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को नियमों के मुताबिक काम करना चाहिए और हम अध्यक्ष ऐसा करने की ही उम्मीद रख रहे हैं। आज कि यह बैठक कमलनाथ सरकार के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।फ्लोर टेस्ट और राज्यसभा चुनाव से पहले इस बैठक में ब़ड़ा फैसला लिया जा सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News