ट्रेड यूनियन ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, 11 को प्रदेशभर में करेंगे विरोध

भोपाल।

प्रदेश में कोरोना महामारी(corona pandemic) और लॉकडाउन(lockdown)  के बीच अर्थव्यवस्था(economy) को पटरी पर लाने के लिए शिवराज सरकार ने श्रम सुधार ने कई तरह के बदलाव किए हैं। जिसके बाद प्रदेश के ट्रेड यूनियन(trade union) नेताओं में इन बदलावों लेकर खासा विरोध देखने को मिल रहा है। ट्रेड यूनियन नेताओं ने सरकार द्वारा किए गए बदलाव को मजदूर विरोधी बताया है। सरकार सरकार के बदलाव में कई तरह की गलतियां बताने के बाद अब ट्रेड यूनियन नेताओं ने निर्णय लिया है कि वह 11 मई को सुबह 10 से 11 बजे के बीच इन बदलावों का विरोध करेंगे। इसके साथ ही यूनियन नेताओं ने कहा है कि यदि सरकार मजदूर विरोधी निर्णय को वापस नहीं लेगी तो आंदोलन कार्यवाही को और तेज करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।वहीँ  सरकार के फैसले को श्रमिकों की लूट और पूंजी के लिये छूट की नीति बताते हुये यूनियन नेताओं ने प्रदेश के मजदूर कर्मचारियों से इसका पुरजोर विरोध करने की अपील की।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News