Travel Tips : अक्सर लोग घूमने फिरने का प्लान तो बना लेते हैं लेकिन ज्यादा खर्च को देखते हुए कई बार प्लान कैंसल भी करना पड़ जाता है। लेकिन कुछ लोग हर महीने घूमने फिरना का प्लान बना कर एडवेंचर करने के लिए निकल पड़ते है और उन्हें देख कर सभी सोचते रहते हैं कि आखिर ये लोग इतना कैसे घूम लेते हैं और इतना ज्यादा खर्च एक साथ कैसे मैनेज करते हैं। अगर आपको भी घूमने फिरने का शौक है और कम बजट में ट्रेवल कर टेंशन फ्री एन्जॉयमेंट करना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को फॉलो कर आप अपने ट्रेवल को बेहतर बना सकते हैं। आज हम आपको कम खर्च में घूमने फिरने के लिए बजट ट्रैवलिंग का आइडिया बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते है –
ये है कम बजट में घूमने फिरने के टिप्स –
ग्रूप ट्रैवल –
घूमने के लिए सबसे अच्छा और कम बजट ट्रैवल करना चाहते हैं तो ग्रुप में घूमना शुरू करें। ऐसे में सभी के खर्च में कंट्रीब्यूशन होगा तो एक चीज का खर्च काफी कम हो जाएगा। ये सेफ भी रहता है क्योंकि इसमें आपके साथ आपके दोस्त या फैमिली मेंबर्स रहते हैं। साथ ही एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा होता है। इसलिए कम बजट में ट्रैवल करने के लिए आप ग्रुप ट्रैवल करना शुरू करें।
पहले बुकिंग –
कम बजट में ट्रैवलिंग करना चाहते हैं तो फ्लाइट हो या होटल इसकी बुकिंग आप पहले कर ले। यह इसलिए क्योंकि एंड वक्त पर अगर बुकिंग करते हैं तो वह आपको काफी महंगी पड़ती है और अगर आप पहले से ही होटल या फ्लाइट बुक करवा लेते हैं तो आपको किफायती दाम में टिकट और होटल बुक करने का मौका मिल जाता है। इसलिए डेस्टिनेशन के साथ ही लाइट और होटल की बुकिंग करवा लें।
होमस्टे ऑप्शन –
किसी डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद आप होमस्टे का ऑप्शन चूज करें। यह काफी ज्यादा किफायती और बेहतरीन होता है। इसमें आपको महंगे होटल्स में नहीं रुकना पड़ता हैं। आप टूरिस्ट प्लेस पर मॉडल सुविधाओं वाले होमस्टे को चूज कर सकते हैं। इसमें आपका बजट भी कम लगेगा और आप अच्छे से टेंशन फ्री ट्रैवल और एंजॉय कर सकेंगे।
ऑफ सीज़न ट्रैवल –
इसके अलावा अगर आप कम बजट में ट्रेवल करना चाहते हैं तो ऑफ सीजन में डेस्टिनेशन प्लान करें। क्योंकि सीजन के वक्त में होटल फ्लाइट और सभी चीजों का किराया दोगुना कर दिया जाता है। ऐसे में अगर आप ऑक्सीजन में घूमने की प्लानिंग करेंगे तो आपका बजट कम भी रहेगा और टेंशन फ्री होकर आप अच्छे से घूम पाएंगे।