इंदौर में कोरोना का कहर, 2 ने फिर तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या हुई 7

इंदौर।आकाश धोलपुरे।
इंदौर के कोरोना प्रभावित अलग – अलग क्षेत्रो से 2 लोगो की मौत की खबर सामने आई है। ऐसे में प्रशासन का पूरा ध्यान कोरोना संक्रमित क्षेत्रो पर है जहां आने वाले दिनों में तेजी से स्क्रिनिंग की जान तय है। शनिवार को इंदौर में 2 लोगो की मौत हो गई है जिसके चलते कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 7 पर जा पहुंची है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जाडिया के मुताबिक इंदौर के चन्दननगर नगर में रहने वाली 80 वर्ष की महिला और 42 वर्षीय युवक निवासी हाथीपाला की मौत हो गई है जिसके बाद इंदौर में कोरोना से संक्रमित मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। इधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जाडिया ने एक राहत भरी खबर ये भी दी है कि अब तक जिन पॉजिटिव मरीजो का इलाज चल रहा है उनमें से 20 लोगो के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और दूसरी जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने ये साफ कर दिया कि इंदौर में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 115 तक जा पहुंची है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News