बॉर्डर पार करने के लिए राजी हुआ Uber कैब ड्राइवर, जाने कैसे करता समुद्र पार

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। वैसे तो सड़क परिवहन से भी एक देश से दूसरे देश जाया जा सकता है, लेकिन कितना अजीब लगेगा ना अगर आप 2000 किलोमीटर के लिए कैब बुक करे, लेकिन ऐसा ब्रिटेन के रहने वाले एक शख्स ने किया।

दरअसल, जॉर्ज क्लार्क एक टिक-टोकर (Tiktok) है और इस वीडियो प्लेटफार्म वह अलग-अलग तरीके के वीडियो बनाते रहते है। इसी कड़ी में उन्होंने एक एक्सपेरिमेंट किया, जहां वह देखना चाह रहा था कि देर रात में कोई कैब ड्राइवर कितनी लंबी राइड के लिए तैयार हो सकता है इसीलिए उसने विदेश जाने के लिए Uber कैब बुक कर दी, लेकिन उसे तब झटका लगा जब मात्र 20 सेकंड के अंदर ही एक ड्राइवर ने इस रिक्वेस्ट को स्वीकार भी कर लिया।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj