सिंघार का तंज- देखते हैं ”महाराज” अपनी कितनी रियासत बचा पाते है

umang

भोपाल।
29 दिन बाद मंत्रिमंडल का विस्तार करते ही शिवराज सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई है। एक के बाद एक कांग्रेस नेता इस मिनी कैबिनेट पर सवाल खड़े कर रहे है। कोई सिंधिया को लेकर हमले बोल रहा है तो कोई मंत्रियों की संख्या को लेकर। अब अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों मे रहने वाले कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय को निशाने पर लेने वाले सिंगार ने अब सीधा सिंधिया पर अटैक किया है। सिंगार का कहना है कि ये भाजपा है महाराज , अब देखना है कि आप अपनी रियासत कैसे बचा पाते है।

दरअसल, आज मंगलवार सुबह राजभवन में पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ विधायक नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल और मीना सिंह मंत्री बने। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट से तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। जिसको लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े करना शुरु कर दिया है। विवेका तन्खा ने जहां मंत्रियों की संख्या को लेकर इसे अवैधानिक बताया है वही सिंघार ने ट्वीट कर लिखा है कि सिंधिया कोटे के दो मंत्री बनाकर भाजपा ने यह तो स्पष्ट कर दिया कि सिंधिया के 10 मंत्री तो नहीं बनेंगे, देखते हैं सिंधिया अपनी रियासत कितनी बचा पाते है , सिंधिया जी यह भाजपा हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News