Unauthorised Colonies-शिवराज सरकार के इस फैसले से मिलेगी लाखों लोगों को राहत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) की बैठक में बुधवार को अवैध कॉलोनियों (Unauthorised Colonies) को वैध करने का प्रस्ताव सामने आ सकता है। इस प्रस्ताव के मंजूर होने के साथ ही प्रदेश में हजारों अवैध कॉलोनियों (Unauthorised Colonies) में बुनियादी सुविधाएं देने का रास्ता साफ हो जाएगा। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों लोग लाभान्वित  होंगे।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में करीब 6 800 अवैध कॉलोनीया है। ग्वालियर जिले के डबरा जैसे कई शहर तो ऐसे हैं जहां वैध कॉलोनी के नाम पर कोई वैध कॉलोनी ही नहीं। ऐसी कॉलोनियों में नामांतरण जैसी प्रक्रिया पर भी रोक लग जाती है। नगरीय निकायों को यहां पर कोई भी काम कराने का वैध अधिकार नहीं और इसीलिए कई जगह पर नागरिकों को सीवर, पानी, सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाती।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma