जल जीवन मिशन के तहत शिवराज सरकार की बुधवार से हर घर जल ग्राम योजना होगी शुरू

Published on -
कमल पटेल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की ग्रामीण जनता के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध हो,  इस को लेकर जल जीवन मिशन स्कीम शुरू की थी। प्रधानमंत्री मोदी की ड्रीम योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब मध्य प्रदेश में जमीनी अमलीजामा पहनाने में जुट गए है। जल जीवन मिशन के तहत मध्य प्रदेश सरकार बुधवार को पूरे प्रदेश में हर घर जल ग्राम योजना शुरू करने जा रही हैं। जिसकी शुरुआत बुरहानपुर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस योजना के शुरू होते ही प्रदेश के प्रत्येक गांव में सरकार का अब हर घर नल जल अभियान पर जोर रहेगा। इसी कड़ी में हरदा जिले के दो दर्जन गांवो मे 877 लाख 82 हजार की लागत राशि से इस नल जल योजना की शुरुआत भमोरी ग्राम से किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल करेंगे।

यह भी पढ़ें… चोर 8 मिनिट में उड़ा ले गए लाखों का माल, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

हरदा जिले के जिन गांवो मे बुधवार को अभियान की एक साथ शुरुआत होगी वह है- हरदा विधानसभा के डगावाशंकर मे 22 लाख 94 हजार, कम ताडा 36 लाख 35 हज़ार भमोरी 11 लाख 65 हज़ार रोलगांव 28 लाख 75 हज़ार मक्तापुर 49 लाख 75 हज़ार बोडियाकल 77 लाख 83 हज़ार चारुवा 106 लाख 83 हज़ार,हरिपुरामाबा 87 लाख 4 हज़ार ,चौकड़ी 79 लाख 49 हज़ार ,जूनापानी भवरदा 70 लाख 91 हज़ार, पोखरनी 39 लाख 71 हज़ार, सारसूद 60 लाख 87 हज़ार, टिमरनी विधानसभा के छीपानेर 79 लाख 22 हज़ार, तजपुरा 57 लाख 94, हज़ार बाज़नीया 69 लाख 3 हज़ार की लागत राशि सरकार ने स्वीकृत की है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News