केंद्रीय मंत्री ने दुर्गावती बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

दमोह।गणेश अग्रवाल।

गोंडवाना साम्राज्य की रानी महान वीरांगना रानी दुर्गावती का आज बलिदान दिवस है। देश भर में उनके बलिदान को याद किया जा रहा है तो दुर्गावती की संग्राम स्थली रही दमोह जिले के सिग्रामपुर में भी उन्हें याद किया गया। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने सिग्रामपुर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रधांजलि दी। इस स्थल पर आज के दिन दशकों से भव्य आयोजन होते आ रहे हैं लेकिन इस साल कोरोना संकट के मद्देनजर बहुत ही छोटा सा आयोजन करके वीरांगना को याद किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने दुर्गावती के बलिदान और उनके शौर्य को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन प्रेरणा से भरा है और देश भर में उनकी गाथा से लोग परिचित है और आने वाली पीढ़ी को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर जबेरा के विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के साथ अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News