MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 : रेड कारपेट पर छाई उर्वशी रौतेला, व्हाइट रफल गाउन में तस्वीरें वायरल

Written by:Manuj Bhardwaj
कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 : रेड कारपेट पर छाई उर्वशी रौतेला, व्हाइट रफल गाउन में तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने 75वें वार्षिक कान फिल्म समारोह में रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है और इस दौरान ही उन्होंने व्हाइट रफल गाउन में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

व्हाइट वन ऑफ शोल्डर रफल गाउन में उर्वशी किसी शहजादी से कम नहीं लग रही है। एक्ट्रेस ने अपने रेड कारपेट लुक को स्टाइलिश ईयर रिंग्स और ब्रेसलेट के साथ पेयर किया।

जितनी स्टाइलिश उर्वशी की ड्रेस है उतना ही खूबसूरत उनका मेकअप भी रहा। एक्ट्रेस ने व्हाइट आउटफिट संग रेड लिपस्टिक लगाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। ग्लोइंग बेस, काजल, आईलाइनर, मस्कारा और ब्लशर के साथ उर्वशी ने अपने मेकअप को ग्लैम टच दिया।

उन्होंने इस ड्रेस में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। तस्वीर के साथ उर्वशी ने लिखा, “कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022। ड्रीम डेब्यू। थैंक यू यूनिवर्स।”

आपको बता दे कांस फिल्म फेस्टिवल में इस साल भारत से दीपिका पादुकोण, आर माधवन, कमल हासन, ए.आर. रहमान, पूजा हेगड़े, अदिति राव हैदरी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित कई अन्य शिरकत कर रहे है

इस साल कान्स में भारत की 6 फिल्में दिखाई जाएंगी, जिसमे शामिल है- ‘रॉकेटरी – द नांबी इफेक्ट’ (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल), ‘गोदावरी’ (मराठी), ‘अल्फा बीटा गामा’ (हिंदी), ‘बूम्बा’, रिडिया (मिशिंग), ‘धूइन’ (मैथिली) और ‘निराय थाथकलुल्ला मरम’ (मलयालम)।