वैशाली ठक्कर के मौत के आरोपी फरार, लुकआउट सर्कुलर जारी करने के साथ इनाम घोषित

Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। टीवी इंडस्ट्री वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने इंदौर में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस आत्महत्या का जिम्मेदार वैशाली ने अपने घर के पास रहने वाले पड़ोसी राहुल और उसकी पत्नी को ठहराया है। दरअसल, वैशाली के घर से जब शव को बरामद किया गया तो पुलिस को 5 पेज का सुसाइड नोट भी हाथ लगा। इस सुसाइड नॉट में वैशाली ने पड़ोसी राहुल का नाम और उसकी वाइफ का नाम लिखा हुआ था। इसमें लिखा था कि राहुल मुझे काफी समय से तंग कर रहा था उसकी वजह से मेरी सगाई भी टूट गई।

बड़वानी में राज्यसभा सांसद ने कुम्हारों के घर जाकर की मुलाकात, बनाए मिट्टी के दिए, किया ये वादा

इस सुसाइड नोट के हाथ लगने के बाद पहले तो पुलिस ने पड़ोसी राहुल और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया था लेकिन पूछताछ के बाद उन दोनों को छोड़ दिया गया। वहीं अब जानकारी सामने आई है कि आरोपित दंपती राहुल और दिशा नवलानी फरार है। उनकी तलाश में पुलिस जुट चुकी हैं। इनकी तलाश के लिए चार टीम बनाई गई है। जो महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में इनकी तलाश कर रही है। इतना ही नहीं रिश्तेदारों के घर भी पुलिस छापा मार रही है। साथ ही ये भी जानकारी सामने आई है कि इन फरार आरोपितों को ढूंढने के लिए पुलिस ने इनाम भी घोषित कर दिया है।

वहीं लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया है। ये उनकी विदेश भागने की संभावनाओं को देखते हुए जारी किया गया है। जानकारी ये भी मिली है कि राहुल और दिशा के अलावा दिशा के भाई रोहित को भी पुलिस ढूंढ रही है। क्योंकि उसने भी वैशाली को काफी तंग किया है। पुलिस लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही इन फ़रारों को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इतना ही नहीं टोल नाकों के भी फुटेज खंगाले हैं। जल्द ही इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News