जीआरपी खंडवा की गिरफ्त में शातिर लूटेरा, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

Kashish Trivedi
Published on -

खंडवा, सुशील विधानी। जीआरपी थाने को बड़ी सफलता मिली है ट्रेनों में लूट करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार हुआ है पुलिस अधीक्षक “रेल” भोपाल हितेश चौधरी उप पुलिस अधीक्षक ” रेल ” अनुभाग इटारसी अजय संगर के मार्गदर्शन में गभीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिनांक 30.08.2020 को उप निरीक्षक बबिता कठेरिया थाना प्रभारी थाना जीआरपी खंडवा के निर्देशन में दिनांक 27.08.2020 को कायम असल अप ० क 0 70/20 धारा 392 भादवि में सायबर सेल भोपाल से प्राप्त सीडीआर में माल – मुल्जिम की पतारसी हेतु रवाना किया गया ।

सीडीआर के आधार पर दिनांक 31.08.2020 को मोबाइल उपयोगकर्ता 1. अरबाज पिता स्व शेख मोहम्मद उम्र 22 साल निवासी – खरखली थाना मोघट रोड खंडवा एव 2 . चिन्टू उर्फ अरशद पिता असफाक उम्र 20 साल निवासी- रेलवे कालोनी घासपुरा खंडवा एंव मुख्य आरोपी 3. जावेद पिता रफीक खान उम्र 27 साल निवासी – लौहारी नाका खडवा थाना कोतवाली को गिरफतार कर प्रकरण सदर में लूटा गया एक विवों कंपनी का मोबाईल एंव उपयोग की गई सिम जुमला कीमती- 12000 / रूपये का जप्ट किया गया । मुख्य आरोपी जावेद पठान द्वारा बताया गया कि घटना घटित करने में थाना थाना जीआरप खंडवा के सकिय एंव निगरानी , हिस्ट्रीशीटर बदमाश राहुल पिता सूपाजी उम्र -29 वर्ष जाति वौड़ नि – गायत्री मंदिर वार्ड कं 0 3 सूरजकुण्ड खंडवा थाना कोतवाली जिला खंडवा की भी भुमिका रहे है एंव सोने का मंगलसूत्र तथा नगदी रकम राहुल के पास ही है ।

मुख्य आरोपी राहुल की तलाश कर आरोपी को दिनांक 13.09 2020 को रात्रि में घेराबंदी की बामुश्किल पकडकर पूछताछ करते अपने साथ जावेद पठान के साथ ट्रेन 01094 अप महानगरी एक्स कोच एस / 2 बर्थ 61,64 पर लेडिस पर्स की लूट करना स्वीकार किया गया , आरोपी की निशानदेही पर एक सोने का मंगलसूत्र वजनी 10 ग्राम कीमती 30000 / रू , नगदी 2000 / रू जुमला कीमती- 32000 / रूपये का आरोपी राहुल से जप्त किया गया । उपरोक्त प्रकरण में कुल 04 नफर आरोपियों से लूटा गया मशरूका एक सोने का मंगलर वजनी 10 ग्राम कीमती- 30000 / रू . एक विवों कपनी का मोबाईल एंव उपयोग की गई सिम जुम् कीमती- 12000 / रूपये एंव नगदी 2000 / रू कुल जुमला कीमती -44000 / रूपये का जप्त किया ग प्रकरण में उप निरी आरएस महाजन , सउनि बीएस बघेल . प्रआर 350 रामाश्रय द्विवेदी , आर 71 अफ बैग , आर 36 मोहा मेहफुज , वरि ० आर 0 418 सुरेश कुमार , आर 239 पुष्पेन्द्र सिंह , आर 590 संदीप आर 706 कमलेश सिंह , मआर 315 नंदनी तंवर , मआर 341 संध्या गौतम की सराहनीय भूमिका रही ।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News