LIVE – VIDEO ग्वालियर-चंबल में बाढ़ के हालात, ग्वालियर दतिया को जोड़ने वाला पुल टूटा, यहां देखें एक-एक जिले का अपडेट

ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट।  ग्वालियर-चम्बल संभाग (Gwalior-Chambal Division Flood) पर इस बार इंद्रदेवता इतने मेहरबान हो गए हैं कि लोग अब त्राहिमाम करने लगे हैं। भारी बारिश के चलते (heavy rain) दोनों संभागों से निकलने वाली, चम्बल, पार्वती, सिंध सही अन्य सभी नदियां उफान पर हैं।  बांधों से छोड़े जा रह पानी ने नदियों का जलस्तर और बढ़ा दिया है।

MP Weather Alert: मप्र में बाढ़ के हालात, 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

जलस्तर बढ़ने से संभाग के कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, कई गाँव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।  बचाव दल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने में लगे हैं, सेना भी बचाव कार्य में जुटी हैं, सेना के हेलीकॉप्टर बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल रहे है , SDRF और NDRF दल लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेज रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर चम्बल संभाग के हालात पर पैनी नजर बनाये हुए हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....