कोरोना संकटकाल में डॉक्टर का अस्पताल में शराब पार्टी करते वीडियो वायरल

अशोकनगर।हितेन्द्र बुधौलिया।

दुनिया भर डॉक्टरों एवं दूसरे हेल्थ वर्कर्स का सम्मान किया जा रहा क्योंकि वह दिन रात महेनत कर कर रोगों की सेवा कर रहे है।वही अशोकनगर जिले बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक डॉक्टर एवं एक अन्य कर्मचारी का अस्पताल में शराब पीते वीडियो वायरल हो रहा है।जिसकी कड़ी आलोचना की जा रही है। ड्यूटी टाइम में शराबखोरी कर रहे इन कर्मचारियों का वीडियो किसी ने बन्द दरवाजे के एक छोटे से सुराख से मोबाइल द्वारा बना गया है। हम इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नही करते। वायरल वीडियो के वाद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संबंधित को कारण बतायो नोटिस जारी कर मामले में जरूरी कार्यवाही की बात कही है।ये वीडियो तब सामने आया है जब इसी अस्पताल के कार्यक्षेत्र के सीहोरा गांव में एक युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया।
बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिन दहाड़े बीएमओ और नेत्र सहायक द्वारा डॉक्टर चैंबर में बैठकर शराबनोशी का वाकया रविवार का बताया जा रहा है। चिकित्सक कक्ष में बीएमओ डॉ. वायएस तोमर और नेत्र सहायक बीएल सोलंकी अस्पताल के दरवाजे बंद करके जाम टकराते नजर आ रहे है।ऐसा वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्टो में बताया जा रहा है।वीडियो में दिख रहा है कि गेट अंदर से बन्द था, किसी ने मोबाइल से गेट में बने छोटे से छेद से यह वीडियो बनाया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News