CM शिवराज की विधानसभा के ग्रामीणों ने हाथ जोड़कर पूछा, हमसे क्या भूल हो गई? 

सीहोर, अनुराग शर्मा। अपनी मांगों को मनवाने या जनप्रतिनिधि को उसका किया वादा याद दिलाने के लिए कई तरह के आंदोलन लोग करते हैं लेकिन मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में नसरुल्लागंज के ग्रामीणों ने अलग तरह का प्रदर्शन किया।

मंगलवार को जनसुनवाई में बुधनी विधानसभा के नसरूल्लागंज विकास खंड के ग्राम पलासपानी के ग्रामीणों ने कलेक्टर से हाथ जोड़कर कहा कि “शिवराज भैया ने गांव में कही और अब मुकर गए, हम तो हाथ जोडकर पूछ रहे हेंगे सीएम साहब हमसे का भूल भई है जो तुमने उन्नीस करोड़ की सिंचाई परियोजना से हमारे गांव के बाहर कर देय है”


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....