भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना महामारी के चलते समाज में बने नकारात्मक माहौल को बदलने के लिए एक अच्छी पहल की जा रही है। कोविड रिस्पॉन्स टीम नई दिल्ली आज 11 मई से 15 मई तक हम जीतेंगे – Positivity Unlimited व्याख्यान माला का आयोजन कर रहा है। हम जीतेंगे – Positivity Unlimitedव्याख्यान माला का उद्देश्य समाज में सकारात्मक वातावरण बनाना है। इसमें देश की नामचीन हस्तियां समाज के लोगों में अपने व्याख्यान के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर कोरोना के विरुद्ध युद्ध के लिए एकजुट करेंगी। हम जीतेंगे – Positivity Unlimited व्याख्यान माला का लाइव प्रसारण शाम 4:30 बजे से रोज विश्व संवाद केंद्र , you tube और fece book आदि पर होगा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने हम जीतेंगे – Positivity Unlimited व्याख्यान माला की जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर करते हुए इसकी विस्तृत जानकरी भी पोस्ट की है।
#COVID19 की विपरीत परिस्थितियों के बीच समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने के लिए 11 से 15 मई तक ‘Positivity Unlimited – हम जीतेंगे’ व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। pic.twitter.com/cAZPHdvqkE
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) May 11, 2021
व्याख्यान श्रृंखला का समापन 15 मई को @RSSorg के सरसंघचालक @DrMohanBhagwat जी के उद्बोधन के साथ होगा। व्याख्यान श्रृंखला का प्रसारण प्रतिदिन सायं 4:30 बजे से 5:00 बजे विश्व संवाद केंद्र भारत के सोशल मीडिया चैनल https://t.co/kD0tD9MnoI व https://t.co/2d1ZXKXQnE पर होगा।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) May 11, 2021