कोरोना संकट में सफाईकर्मियों के साथ ये कैसा रवैया, ना वेतन, ना राशन और ना सुरक्षा के इंतजाम

इंदौर।आकाश धोलपुरे

यूं तो प्रदेश की शिवराज सरकार ने नगर निगम में कार्यरत कोरोना वारियर्स के कार्यों की सरहाना कोरोना संकट के बीच कई दफा की है लेकिन हकीकत इससे परे है। दरअसल, ना तो निगम कर्मचारियों को कोरोना से बचाव की किट मिल रही है और वेतन के अभाव में राशन भी नही मिल पा रहा है। इसी बात से आहत इंदौर में अलग – अलग कर्मचारी संगठनों के प्रमुख एक ही जाजम पर आ गए है। दरअसल, इंदौर के कई सफाईकर्मियों पर कोरोना आक्रमण कर चुका है ऐसे में कोरोना संकट के बीच बुधवार को निगम प्रांगण मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारी नेता प्रताप करोसिया, पटेल लेखराज नरवाले, पटेल शिव घावरी, चौधरी लीलाधर करोसिया, चौधरी राजेश करोसिय, पटेल महेश तोमर, चौधरी टोनी सिरसिया, चौधरी नागेश गौहर और संतोष घेघट मौजूद थे। बैठक के दौरान निगम की लापरवाही पर चिंता जताई गई और संक्रमण के दौरान अन्य कोरोना वारियर्स की ही तरह तरजीह देने की मांग भी उठाई गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News