Fri, Dec 26, 2025

Damoh News: दमोह में हुआ बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराया जानवर, डिब्बों के निकले पहिए

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
Damoh News: दमोह में हुआ बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराया जानवर, डिब्बों के निकले पहिए

Damoh News : मध्यप्रदेश के दमोह में बड़ा रेल हादसा हो गया। जहां बीना कटनी रेल खंड पर दमोह जिला मुख्यालय पर दमोह रेलवे स्टेशन के पास स्थित पथरिया फाटक के नजदीक जानवर के टकरा जाने के बाद रेलगाड़ी के एक डिब्बे के पहिया निकल गए। गनीमत यह रही कि मालगाड़ी पलट नहीं पलटी और भीषण हादसा होने से टल गया। इस हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग एक साथ मौकास्थल पर एकत्रित हो गए।

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। हालांकि, इसके बाद रेल यातायात लंबे समय तक प्रभावित होने के आसार है। फिलहाल, किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी बीना से दमोह से होकर कटनी की ओर जा रही थी। तभी अचानक रेलवे ट्रैक पर सांड आने से मालगाड़ी उससे टकरा गई, जिससे एक पहिया टूटकर बाहर निकल गया और रेल तेज आवाज आने के साथ ही रुक गई।

रेलवे अधिकारी ने कही ये बात

वहीं, रेलवे अधिकारी गुरुदत्त अग्रवाल का कहना है कि इंजन से पीछे की तरफ की मालगाड़ी के डिब्बे का पहिए निकल जाने के कारण हादसा हुआ है। पहिया निकल कर दूसरे ट्रैक पर आ गया है। ऐसे में पहिए को क्रेन की मदद से हटाए जाने के बाद यातायात को शुरू कराया जाएगा। साथ ही, रेल अधिकारी ने जानवर के टकराने की बात से साफ इंकार कर दिया है और मामले की जांच किए जाने की बात कही है। जल्द ही ट्रैफिक शुरू करने का भी आश्वासन दिया है।

दमोह से आशीष कुमार जैन की रिपोर्ट