जब बैंक वालो ने लोन देने के लिये मना कर दिया था इस राजनेता को !

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मेरे पास 200 एकड़ जमीन थी। राजनीति में सेवा कार्य करने के दाैरान मैने व्यापार करना चाहा था। इसके लिए मैं बैंक में पहुंचा और कहा कि मैं अपनी जमीन गिरवी रखकर बिजनेस के लिए लाेन लेना चाहता हूं। इस पर बैंक मैनेजर ने विनम्रता से यह कहते हुए मना कर दिया कि हमारे पास ऐसा काेई नियम नहीं है कि आपकी जमीन पर बिजनेस के लिए आपकाे ऋण दे सकें। जबकि उद्याेगपति लाेग बैंक में जाकर आसानी से ऋण ले लेते हैं।

सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में देवास शहर ने मारी बाजी, देश में मिला पहला स्थान

कृषि मंत्री ने कहा कि जब प्रदेश में शिवराज सिंह चाैहान की सरकार बनी और मुझे मंत्रालय में जगह मिली ताे हमने कृषि सुधार की दिशा में कई प्रयास किए।जिसका लाभ अब किसानाें काे मिल रहा है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने यह बात ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयाेजित सप्तम दीक्षांत समाराेह के अवसर पर कही।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur