किसने की विधायक संजय पाठक के अपहरण की कोशिश

वंदना तिवारी//कटनी. पूर्व मंत्री (former minister) और बीजेपी (bjp) के विधायक (mla) संजय पाठक (sanjay pathak) ने शनिवार (saturday) की दोपहर बीजेपी ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनसनीखेज खुलासा किया। संजय पाठक ने बताया कि वे गुरुवार को जब भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरे, वहां मौजूद एक अधिकारी ने उनसे कहा कि शायद उन्हें खतरा हो सकता है। जब वे (संजय पाठक) बाहर निकले तो वहां काफी बड़ी संख्या में वर्दी और बिना वर्दी के पुलिसकर्मी मौजूद थे। पाठक के अनुसार जब वे अपनी गाड़ी में सवार हुए तब तेजी के साथ पुलिस वाले भी अलग अलग गाड़ियों में सवार हो गए।

थोड़ी दूर जाने पर उनके ड्राइवर ने बताया कि उनकी गाड़ी का पीछा हो रहा है। तभी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक कर गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन पाठक का ड्राइवर तेजी के साथ गाड़ी निकाल कर ले गया चार से पांच गाड़ियों काफिला उनका तेजी के साथ पीछा कर रहा था ।यह देखकर पाठक ने अपने ड्राइवर से विदिशा रोड की ओर गाड़ी का मूवमेंट करने को कहा और तेजी के साथ बीजेपी के स्थानीय नेताओं को फोन लगाने चालू किए ।जब एक नेता ने उन्हें यह आश्वस्त किया कि वे रास्ते में एक जगह पर रुक जाएं जहां उन्हें पिक कर लेगा तब उन्होंने गाड़ी रुकवाई और खुद उतर गए और ड्राइवर तेजी से आगे निकल गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News