मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा मध्यप्रदेश में “गौ कैबिनेट” के गठन के फैसले का भाजपा नेता स्वागत कर रहे हैं , गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) के बाद अब प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इसकी तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ” मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा “गौ कैबिनेट” की घोषणा और बहुत जल्दी उसकी पहली , मैं इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री जी का अभिनन्दन करती हूँ। ये “पंच -ज” अभियान का एक हिस्सा लगता है इसलिए मेरे लिए तो ये परम ख़ुशी की बात है। गौरतलब है कि उमा भारती 2003 में जब मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री थी तब उन्होंने “पंच -ज” अभियान शुरू किया था जिसमें पांच ज यानि जल , जंगल, जमीन, जन और जानवर की बात की थी। जानवरो में गौ भी उनकी प्राथमिकता थी इसलिए “गौ कैबिनेट” के गठन का जो उद्देश्य उन्हेंसमझ आया उससे वे बहुत खुश हैं।
यहाँ बता कि गौ धन संरक्षण और संवर्धन के लिए किये जा रहे प्रयासों की कड़ी में अब “गौ कैबिनेट” (Gau Cabinet) भी शामिल हो गई है। गौ कैबिनेट के गठन की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) ने खुद ट्वीट कर दी है। “गौ कैबिनेट” (Cow Cabinet) में पशुपालन, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग शामिल होंगे। “गौ कैबिनेट” की पहली बैठक गोपाष्टमी के दिन 22 नवंबर को दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण सालरिया आगर मालवा में आयोजित की जाएगी।
मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री@ChouhanShivraj जी के द्वारा गऊ कैबिनेट की घोषणा एवं बहुत जल्दी उसकी पहली बैठक,मैं इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन करती हूं। यह 'पंच-ज' अभियान का एक हिस्सा लगता है,इसलिए मेरे लिए तो यह परम खुशी की बात है।@BJP4India @BJP4MP @OfficeofSSC
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) November 18, 2020