क्या 20 मई से पहले संविदा कर्मचारियों की होगी वेतन वृद्धि! एरियर्स के भुगतान सहित नियमित करने की मांग, आंदोलन की चेतावनी

mp news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में अब संविदा कर्मचारी (contract Employees) सरकार के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं दरअसल नियमित कर्मचारियों (regular employees) की वेतन (Salary) का 90% भी वेतन उन्हें नहीं मिल पा रहा है जिसके बाद एनएचएम (NHM) के 30,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मध्यप्रदेश शासन से मांग कर रहे हैं। वहीं उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।

बता दे सरकार द्वारा करीब 4 साल पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 30,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की वेतन के बराबर वेतन देने की बात कही गई थी। हालांकि अभी तक इस पर अमल नहीं किया गया। ना ही इन कर्मचारियों को नियमित किया जा रहा है जिसके बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है। वहीं इस आंदोलन से टीकाकरण, नवजात शिशु, गहन चिकित्सा इकाई सहित कई जरूरी काम प्रभावित हो जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi