समय पर एम्बुलेंस सुविधा ना मिलने से महिला की मौत, रास्ते में तोडा दम

बैतुल, वाजिद खान। मध्य प्रदेश के बैतूल में एम्बुलेंस समय पर ना पहुचने से एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया है । ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मामले की जांच की मांग की है ।बताया जा रहा है कि बैतूल के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक का भंडारपानी गांव 1800 फीट ऊपर पहाड़ी पर बसा है। यहां जाने के लिए रास्ता नहीं है। भंडारपानी की जग्गोबाई पति इंदर (28) की डिलीवरी पिछले महीने अगस्त में हुई थी। जहां उसने बेटी को जन्म दिया था लेकिन एक महीने बाद पेट मे दर्द और बलडिंग के कारण उसकी मौत हो गई। परिवार वालो का आरोप है कि एम्बुलेंस ओर सरकारी सुविधाएं मिल जाती तो उसकी जान बच जाती।

यहां के अधिकांश बच्चों की डिलीवरी गांव में ही होती है क्योंकि गर्भवती ऐसी हालत में नीचे नहीं आ पाती। जग्गो बाई ने अगस्त में बच्ची को जन्म दिया था । लेकिन 9 सितंबर को रात में अचानक दर्द और बलडिंग होनी लगी तब 10 सितंबर की सुबह ग्रामीणों ने बॉस से बनी झोली में महिला को नीचे लाया लेकिन 108 एम्बुलेंस नही पहुची।इस पर गांव के लाेगाें ने लकड़ी पर कपड़े की झोली बनाकर उसे कंधों पर 1800 फीट नीचे इमलीखेड़ा (सड़क तक) ले आए। दावा किया गया है बुधवार दोपहर 12.46 बजे 108 पर एंबुलेंस के लिए फोन किया, भोपाल से सूचना मिली कि घोड़ाडोंगरी की एंबुलेंस ढाई घंटे बाद मिल पाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi