1 अगस्त से मनाया जाएगा “विश्व स्तनपान सप्ताह,” महिला बाल विकास विभाग ने की तैयारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नवजात शिशुओं के लिए स्तनपान बेहद जरूरी है। स्तनपान शिशुओं को आवश्यक पोषण प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका है। स्तनपान को प्रोत्साहित करने और दुनियाभर के शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए हर वर्ष 1 से 7 अगस्त तक “विश्व स्तनपान सप्ताह” मनाया जाता है। मध्यप्रदेश में भी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्तनपान सप्ताह मनाने की तैयारी की जा रही है।

एलोपैथी वाले बयान पर स्वामी रामदेव को दिल्ली HC ने भेजा नोटिस, एक सप्ताह के अंदर मांगा जवाब, ये था मामला


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।