छतरपुर : हीरा खनन परियोजना में लाखों पेड़ होंगे जमींदोज, सोशल मीडिया पर युवाओं ने छेड़ी जंगल सुरक्षा की जंग

छतरपुर, संजय अवस्थी। बिड़ला ग्रुप (Birla Group) को बक्सवाहा क्षेत्र (Baxwaha) में हीरा उत्खनन (Diamond Excavation) के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। लाखों-करोड़ों के इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की रियो टिंटो कंपनी (Rio Tinto Company) के बंदर प्रोजेक्ट को बिरला ग्रुप को सौंपा जा रहा है ताकि वह यहां से हीरा का खनन करें। इस समय सबसे ज्यादा संकट ऑक्सीजन (Oxygen) का है इसलिए कोरोना महामारी (Covid-19) को ध्यान में रखकर ऑक्सीजन बचाने के लिए क्षेत्र के जंगलों की सुरक्षा की जंग युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से छेड़ी है।

यह भी पढ़ें:-खरगोन : पुलिस की ड्यूटी के साथ एसआई रजनी निभा रही मां का फर्ज, आप भी करेंगे सल्यूट


About Author
Avatar

Prashant Chourdia