रूस- यूक्रेन युद्ध : युद्ध के दौरान पहनी गई, जेलेंस्की की जैकेट हुई नीलाम, युद्ध में इस्तेमाल होगा पैसा

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूक्रेन और रूस के बीच भीषण युद्ध जारी है। दो महीने से भी अधिक चले इस युद्ध में यूक्रेन ने बहादुरी के साथ रूस का सामना किया है। पश्चिमी देश व्लादिमीर पुतिन के इस कदम की शुरू से आलोचना कर रहे है, लेकिन यूक्रेन जिस तरह से रूस को टक्कर दे रहा है, वह साहस सराहनीय है। आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके यूक्रेन की मदद के लिए इस दौरान पश्चिमी देश खुलकर सामने आए है, जो ना कि सिर्फ आर्थिक बल्कि युद्ध में बने रहने के लिए हथियार भी प्रदान कर रहे है।

इसके अलावा अलग-अलग फंडरेजर के जरिए भी पैसा इकट्ठा किया जा रहा है। गुरुवार को लंदन में ऐसे ही एक इवेंट में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की की एक जैकेट नीलाम की गई है। जेलेंस्की की ये जैकेट रूस के खिलाफ यूक्रेन के विरोध का प्रतीक बनी हुई है, अक्सर युद्ध के बाद से उन्हें लगातार इसी जैकेट में देखा गया है। जेलेंस्की ने इस पर अपने हस्ताक्षर किए थे। नीलामी में इस जैकेट को 90 हजार यूरो लगभग 85 लाख रुपए मिले है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj