पीएम मोदी और मतदान जागरूकता के पोस्टर साथ-साथ, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

burhanpur-news-loksabha-election

बुरहानपुर। शेख रईस| बुरहानपुर में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए काफी प्रयास किए जा रहे है इस दौरान जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम बुरहानपुर ने शहर के प्रमुख चौराहोंं मार्गों पर होर्डिंग्स पोस्टर लगाए है लेकिन शहर के सिंधी बस्ती चौराहा पर जिला प्रशासन की मतदाताओं से अपील करने वाला पोस्टर और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा बीजेपी का पोस्टर चिपक के लग जाने से मतदाताओं में भ्रम की स्थिति निर्मित हो रही है।

इन दोनों पोस्टरों से ऐसा प्रतित हो रहा कि जिला प्रशासन मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहा है। इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता अजय उदासीन ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी ने आपत्ति लेते हुए जिला प्रशासन से शिकायत करते हुए सुझाव दिया कि जहां जिला प्रशासन का मतदाता जागरूकता के पोस्टर लगाए जाए वहां पर किसी भी राजनैतिक दल का पोस्टर ना लगाया जाए अगर लगा है तो हटा दिया जाए। मामले की जानकारी मीडिया ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश कुमार को दी तो उन्होने ऐसे सभी पोस्टरों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News