शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर हुआ शख्स के साथ बड़ा फ्रॉड, गवाए 1.15 करोड़ रुपए

शेयर मार्केट में अब नए तरीके से फ्रॉड का मामला देखने को आया है। इस नए मामले में प्रॉफिट का लालच देकर निवेशकों को ठगने की कोशिश की जा रही है। एक मामले में एक बिजनेसमैन से 1.15 करोड़ रुपए इसी प्रकार ठगे गए हैं।

शेयर मार्केट के नाम पर नोएडा के एक बिजनेसमैन के साथ बड़ा घोटाला हो गया। प्रॉफिट के लालच में आकर उसने 1.15 करोड़ रुपए गंवा दिए। दरअसल, निवेश के नाम पर बिजनेसमैन लालच में आ गया। उसे हाई रिटर्न का लालच दिया गया, और उसने फर्जी वेबसाइट लिंक को ओपन कर लिया, जिससे वह इस घोटाले के जाल में फंस गया और अपनी रकम गंवा बैठा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोएडा सेक्टर-44 में रहने वाले एक शख्स के साथ बड़ा घोटाला हुआ। दरअसल, शख्स को ऋषिता नामक एक महिला का कॉल आया। महिला ने उसे निवेश का लालच दिया और अपनी जाल में फंसा लिया। उसने दो लिंक भेजीं। जैसे ही व्यक्ति ने लिंक पर क्लिक किया, वह दूसरी लिंक पर रीडायरेक्ट हो गया।

ऐसे हुआ फ्रॉड

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने catalystgroupstar.com और pe.catamarketss.com नामक दो लिंक भेजीं। जैसे ही व्यक्ति ने लिंक ओपन की, वह दूसरे पोर्टल m.catamarketss.comपर रीडायरेक्ट हो गया। पहले इस व्यक्ति ने 31 जनवरी को 1 लाख रुपए का निवेश किया, जो कि उसने अपनी बहन के अकाउंट से किया था। अगले दिन 15,040 रुपए का प्रॉफिट होने का समाचार मिला। बिजनेसमैन ने यह पैसे निकाल भी लिए। इसके बाद बिजनेसमैन को इस पर भरोसा हो गया और वह लालच में आ गया। धीरे-धीरे उसने इस स्कीम में निवेश बढ़ा दिया और महिला द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार 65 लाख रुपए अकाउंट में जमा कर दिए।

बिजनेसमैन ने गवाई बड़ी रकम

वहीं, बिजनेसमैन को भरोसा दिलाया गया कि अब उसका इन्वेस्टमेंट और बढ़ गया है और वह 1.9 करोड़ रुपए हो गया है। धीरे-धीरे बिजनेसमैन और जाल में फंस गया। जब बिजनेसमैन ने पैसे निकालने के लिए कहा, तो उसे 31.6 लाख रुपए का भुगतान टैक्स के रूप में करने के लिए कहा गया। बिजनेसमैन ने मार्च के महीने में ही यह पैसे जमा कर दिए। 24 घंटे के भीतर, फिर फ्रॉड करने वालों ने कन्वर्जन चार्ज के रूप में 18.6 लाख रुपए और लिए। बिजनेसमैन ने सभी चार्ज देने के बाद भी अपना पैसा नहीं पाया। मामले का खुलासा होने के बाद उसने इसकी रिपोर्ट साइबर क्राइम में दर्ज कराई।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News