Aadhaar Update Deadline : आधार कार्ड और पैन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है और आपने उसे एक बार भी अपडेट नहीं कराया है, तो आप फ्री में आधार को 14 जून 2024 तक अपडेट करा सकते हैं। अगर आप 14 जून के बाद अपडेट करते है तो आपको 50 रुपये चार्ज देना होगा।वही अगर किसी को आधार में मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा तो उसे भी फीस देनी होगी।
14 जून से पहले अपडेट कर लें ये डिटेल्स
- यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया UIDAI द्वारा 10 साल पुराने सभी आधार कार्ड को 14 जून तक फ्री में अपडेट कराने की डेडलाइन तय की है। इसके लिए यूजर्स को प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस को अपलोड करना होगा।
- इसका वैलिड-अनवैलिड होने से कोई लेना-देना नहीं है। यूआईडीएआई के अनुसार, आधार कार्ड के सभी प्रकार आईडी प्रूफ के रूप में पूरी तरह वैलिड और स्वीकार्य हैं। आइए जानते हैं कि आधार कार्ड कितने तरह के होते हैं।
- अगर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं होगा तो तो आप बहुत सारी ऑनलाइन सुविधाओं से वंचित हो जाएंगे। अगर अपडेट हो गया तो आप बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है।
- यूजर्स UIDAI वेबसाइट पर जानकर 14 जून से पहले आधार का नाम, एड्रेस बदल सकते हैं। यह काम फिजिकल तौर पर कॉमन सर्विस सेंटर यानी CSC से कराया जा सकता है। हालांकि CSC पर आपको 50 रुपये देने होंगें, जबकि myAadhaar पोर्टल से फ्री में आधार को अपडेट करा सकते हैं।
- 5 साल से ऊपर आधार में बायोमैट्रिक अपडेशन के लिए 100 रुपए, डेमोग्राफिक डाटा के लिए 50 रुपए, ऑनलाइन आधार डाउनलोड के लिए 30 रुपए, एड्रेस अपडेट कराने पर 25 रुपए और एड्रेस अपडेट कराने पर 50 रुपए चार्ज लगता है।
जरूरी डॉक्यूमेंट
- पासपोर्ट
- ड्राविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- मार्कशीट
- मैरिज सर्टिफिकेट
- राशन कार्ड
- सरकारी कार्ड- डॉमिसाइल सर्टिफिकेट, रेसिडेंट सर्टिफिकेट, लेबर कार्ड, जन आधार
कैसे करें आधार को अपडेट
- सबसे पहले आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके बाद आधार नंबर से लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद ‘proceed to update address’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- फिर आपको वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
- इसके बाद ‘Document Update’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको डिटेल दिखेगी।
- इसके बाद डिटेल को वेरिफाई करना होगा और फिर अपली हाइपरलिंक पर क्लिक करना होगा।