Aadhaar Card Update: फ्री में आधार अपडेट करने की आखिरी तारीख बढ़ाई गई, अब 14 सितंबर के बाद देने होंगे पैसे

Aadhaar Card Update: अगर आपने अभी तक अपना 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो तुरंत UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपडेट कर दें। इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Saumya Srivastava
Updated on -
Aadhaar card

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड आज के समय में एक जरूरी दस्तावेज हो गया है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड 10 पुराना है, और आपने उसे एक बार भी अपडेट नहीं कराया है, तो आप फ्री में 14 सितंबर तक आधार अपडेट करा सकते हैं। इसके बाद आधार अपडेट कराने पर 50 रुपये का चार्ज देना होगा। आधार को अपडेट करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।

14 सितंबर है आखिरी तारीख

पिछले 10 साल में बहुत से लोगों ने अपना पता बदल लिया होगा। इसे देखते हुए सरकार ने फ्री में आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा दी है। जिसकी आखिरी तारीख 14 सितंबर है। ऐसा नहीं है कि अगर आपने आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है, तो आपका आधार कार्ड खराब हो जाएगा बस फ्री की सुविधा बंद हो जाएगी। UIDAI की ओर से कहा गया है कि सभी तरह के आधार जैसे PVC कार्ड, ई-आधार, mAadhaar, Aadhaar letter वैध होंगे।

डेडलाइन में हुए कई बदलाव

बता दें कि पहले फ्री में आधार को अपडेट कराने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2023 तय की गई थी। बाद में इसकी तारीखों में बदलाव करके इसे बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया गया था। ताकि ज्यादा से ज्यादा आधार यूजर्स फ्री सुविधा का लाभ उठा सकें। अब इसकी तारीखों में बदलाव करके इसे 14 सितंबर 2024 तक कर दिया गया है।

ऐसे करें अपडेट

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • यहां आपको अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी भाषा को चुन लें।
  • एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको आधार अपडेट के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • फिर माय आधार पर लॉग-इन करने के लिए अपना अधार नंबर और कैप्चा कोड भरें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए भेजे गए OTP से लॉगइन करें।
  • नया विंडों खुलते ही आपको डॉक्यूमेंट अपडेट के ऑप्शन को चुन लेना है।
  • अब डॉक्यूमेंट अपडेट पर जाएं और नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस वेरिफाई करें।
  • इसके बाद प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  • फिर आप सबमिट के बटन पर जाकर उसे क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर भेजा जाएगा।
  • इसके माध्यम से आप अपने आधार अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड अपडेट होने पर आपको मेल या मैसेज करके बता दिया जाएगा।

About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News