MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

आधार कार्ड को लेकर 2 बड़ी अपडेट, नया पोर्टल लॉन्च, ऑथेंटिकेशन होगा आसान, UIDAI ने यूजर्स को दी ये सलाह 

Published:
आधार कार्ड से संबंधित नया पोर्टल सरकार ने लॉन्च किया है। इससे यूजर्स को लाभ होगा। वहीं आधार मिसयूज से बढ़ने के लिए UIDAI ने सुझाव दिए हैं। जरूरी जानकारी लॉक करने का तरीका बताया है।
आधार कार्ड को लेकर 2 बड़ी अपडेट, नया पोर्टल लॉन्च, ऑथेंटिकेशन होगा आसान, UIDAI ने यूजर्स को दी ये सलाह 

Aadhar Card Update

आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। कई योजनाएं और सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। उपभोक्ताओं के लिए दो बड़ी अपडेट सामने (Aadhaar Card Updates) आई  है। ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। वहीं UIDAI ने यूजर्स को आधार के मिसयूज के बचने के लिए इसे लॉक करने का आसान तरीका बताया है।

इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल “https://swik.meity.gov.in/” लॉन्च किया है। इसके संशोधित एसडब्ल्यूआईके के नियमों के तहत पेश किया गया है। यह एक संसाधन समृद्ध गाइड के रूप में काम करेगा। जिसमें आधार एप्लीकेशन और ऑथेंटिकेशन शामिल है।

नए पोर्टल से जुड़ी अन्य बातें 

नया पोर्टल उपभोक्ताओं के लिए सरल होगा। जो दस्तावेज से संबंधित जरूरतों तक पहुंच को आसान करेगा। पोर्टल यूजर्स के लिए एक रिसोर्स गाइड के रूप में काम आ सकता है। इससे ऑथेंटिकेशन रिक्वेस्ट प्रक्रिया पहले से भी ज्यादा आसान होगी। उपभोक्ताओं को कई सेवाएं भी मिलेगी।

आधार लॉक करना क्यों जरूरी

यूआईडीएआई ने आधार लॉक और अनलॉक करने की प्रक्रिया सोशल मीडिया पर साझा की है। ताकि यूजर्स आधार को लॉक करके सिक्योरिटी को बढ़ा सकें। ऐसा करने से बायोमेट्रिक डेटा पर प्राइवसी का लेयर बढ़ेगा।आधार कार्ड से संबंधित फ्रॉड के मामले कम होंगे।

ऐसे लॉक करें आधार

सबसे पहले आधार कार्ड पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in जाएं। फिर “लॉक या अनलॉक आधार” के ऑप्शन पर क्लिक करें। आधार कार्ड लॉक करने के लिए 16 डिजिट वर्चुअल आईडी जरूरत पड़ेगी। दिशा निर्देशों को पढ़े और अगले स्टेप पर जाएं। “आधार कार्ड लॉक” के ऑप्शन पर क्लिक करें। नाम वीआईडी, कैप्चा, ओटीपी और पिन कोड दर्ज करें और सारी जानकारी जमा करें। आपका आधार लॉक हो जाएगा।