Adani Group को मिली राहत, हिंडनबर्ग मामले की जांच में SEBI नहीं मिली कोई गड़बड़ी, अब शेयरों में आया उछाल

Adani Group-Hindenberg Issue: पिछले कुछ दिनों से अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट हो रही थी। लेकिन अब 4 कंपनियों से शेयरों में 14 फीसदी का उछाल देखा गया है। वहीं हिंडनबर्ग और अडानी ग्रुप के मामले की जांच के दौरान SEBI को कोई कंपनी के खिलाफ कोई भी गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले हैं। मंगलवार को जारी हुई ब्लूबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सेबी फिलहाल दोनों पक्षों के आरोपों की जंकग कर रहा है। अब तक सेबी को गौतम अडानी के अगुवाई वाले Adani Enterprises के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला।

बता दें कि इस मामले ने सेबी द्वारा कोई भी बयान आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है। फिलहाल समूह सूचीबद्ध कंपनियों के अनुपालन और उनके शेयरों की ट्रेंडिंग से जुड़ी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई थी। जिसमें अडानी ग्रुप पर दशकों के लिए स्टॉक से जुड़ी फेरफेर और लेखांकन धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इस रिपोर्ट के केवल अडानी समूह पर ही नहीं भारतीय बैंकों और एलआईसी पर भी बुरा प्रभाव डाला।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"