Wed, Dec 24, 2025

एबीएसएलआई का खास प्लान, मिलेगी 30 हजार रुपये मंथली पेंशन, 5 साल तक करना होगा निवेश, जानें पूरा कैलकुलेशन

Published:
Last Updated:
एबीएसएलआई का खास प्लान, मिलेगी 30 हजार रुपये मंथली पेंशन, 5 साल तक करना होगा निवेश, जानें पूरा कैलकुलेशन

Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद भी सैलरी उठाई जा सकती है। इसमें आपकी मदद पेंशन प्लांस करते हैं। ऐसे ही प्लान में से एक आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का “Guranteed Annuity Plus” है। स्कीम के तहत रेगुलर इनकम की गारंटी मिलती है। ताकि वरिष्ठ नागरिकों बिना नौकरी के एक आरामदायक लाइफ प्राप्त कर सकते हैं। इसमें 15 वर्ष रक का डिफ़र्ड पीरीयड मिलता है।

ये रहा कैलकुलेशन

एबीएसएलआई के इस प्लान के तहत जरूरतों को पूरा करने के लिए 10 विकल्प मिलते हैं। जिसमें एनपीएस-फैमिली इनकम , प्रीमियम रिटर्न के साथ डिफर्ड लाइफ एन्युटि और अन्य विकल्प मिलते हैं। पॉलिसीहोल्डर ऑप्शन 9 का चयन करके 5 साल तक प्रीमियम भुगतान करके 3 लाख से अधिक की एन्युटि का लाभ उठाया जा सकता है। ऑप्शन 9 में प्रीमियम के रिटर्न के साथ डिफर्ड लाइफ एन्युटि मिलता है। इसमें 15 वर्ष का डिफर्डमेंट पीरीयड मिलता है। यदि कोई व्यक्ति 45 वर्ष के उम्र में 5 वर्षों तक 5 लाख रुपये प्रीमियम का भुगतान करता है। तो 60 वर्ष की उम्र में पेंशन यानि एन्युटि पेआउट मिलने लगता है। एन्युटि की राशि 3,47,066 रूपये होती है। यानि हर महीने करीब 30-31 हजार रुपये की इनकम मिलेगी। इसी बीच यदि पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तो जीवनसाथी और नॉमिनी को पेंशन का लाभ मिलता है ।

मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ

गरंटिड एन्युटि प्लस प्लान के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। निवेशक सिंगल लाइफ या ज्वाइंट लाइफ में से किसी का भी चयन कर सकते हैं। एन्युटि पेआउट के लिए निवेशक मासिक/वार्षिक/छमाही /अर्द्धवार्षिक/का ऑप्शन चुन सकते हैं। टॉप-अप्स के जरिए एन्युटि को बढ़ाया जा सकता है।

(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी स्कीम या प्लान में निवेश करने की सलाह नहीं देता।)