MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

आज खुल गया Ahasolar Technologies का IPO, 12 जुलाई तक दांव लगाने का मौका, जान लें जरूरी बातें

Published:
Last Updated:
आज खुल गया Ahasolar Technologies का IPO, 12 जुलाई तक दांव लगाने का मौका, जान लें जरूरी बातें

Ahasolar Technologies IPO: आज अहासोलर टेक्नोलॉजिस लिमिटेड ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग खोल दिया है। कंपनी डिजिटल परिवर्तन के जरिए ऊर्जा परिवर्तन को सक्षम करने वाले क्लीनटेक का कारोबार करती है। निवेशक आईपीओ में 13 जुलाई तक दांव खेल सकते हैं। 12.85 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए 818,400 शेयरों को जारी किया गया है। लॉट साइज़ 800 शेयर्स हैं। फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। वहीं प्राइस 157 रुपये प्रति शेयर है।

18 जुलाई को इश्यू का अलॉटमेंट होगा और लिस्टिंग के लिए 21 जुलाई की तारीख तय की गई है। लिस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म बीएसई और एसएमई है। आज 11: 51 बजे तक आईपीओ को 0.39 गुना सबस्क्राइब किया गया है। रीटेल कैटेगरी में 0.78 गुना सब्स्क्रिप्शन है। वहीं QIB सब्स्क्रिप्शन 0.11 गुना है। रीटेल के लिए 47.41% शेयरों को रिजर्व किया गया है।

इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी सौर पीवी संयंत्र के विकास, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग अवसंरचना की स्थापना, इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और समान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति के लिए करेगी। आईपीओ के प्रोमोटर्स पीयूष कुमार वसंतलाल भट्ट, पुलकित ढींगरा, शत्रुघ्न हरिनारायण यादव और विपिन शर्मा हैं। प्री-इश्यू शेयर होल्डिंग 50.30% और पोस्ट इश्यू शेयर होल्डिंग 36.95% है। इश्यू के लीड मैनेजर Beeline Capital Advisors Pvt Ltd बताया गया है। रजिस्ट्रार Kfin Technologies Limited है।

(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News स्टॉक मार्केट या आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता।)