MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

आज अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर बाजार में लिस्ट हुए, NSE पर 8.43% नीचे कारोबार शुरू किया

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड के निवेशकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन रहा है। दरअसल, आज कंपनी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्ट हो गया। कंपनी के आईपीओ को कल 6.06 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था।
आज अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर बाजार में लिस्ट हुए, NSE पर 8.43% नीचे कारोबार शुरू किया

आज भारतीय शेयर बाजार में अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर लिस्ट हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 5.72% ऊपर यानी 553 रुपए पर लिस्ट हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 8.43% नीचे यानी 576 रुपए पर लिस्ट हुआ।

दरअसल, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 629 रुपए रखा गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर घाटे में लिस्ट हुआ है। आईपीओ को कल 6.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी का आईपीओ रिटेल कैटेगरी में 1.94 गुना, जबकि QIB कैटेगरी में 13.04 गुना और NII कैटेगरी में 6.46 गुना सब्सक्राइब हुआ।

कंपनी ने कुल 1269.35 करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास किया था

दरअसल, अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ 10 फरवरी को निवेशकों के लिए ओपन किया गया था। इस आईपीओ में 12 फरवरी तक निवेश किया जा सकता था। हालांकि, आईपीओ को शानदार रिस्पांस नहीं मिला, लेकिन उम्मीद जताई जा रही थी कि कंपनी का आईपीओ प्रीमियम के साथ लिस्ट होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो इससे आईपीओ के जरिए कंपनी ने कुल 1269.35 करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास किया था। कंपनी ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए पूरे 1269.35 करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास किया था।

जानिए कंपनी का क्या काम है

दरअसल, कंपनी की शुरुआत 1992 में की गई थी। कंपनी कंक्रीट इक्विपमेंट बनाने और उससे जुड़ी सर्विस देने का कार्य करती है। इसके लिए कंपनी के पास कई तरह के इक्विपमेंट हैं, जिनका यह प्रोडक्शन करती है। अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा किए गए प्रोडक्शंस में सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर, बैचिंग प्लांट, बूम पंप, ट्रांजिट मिक्सर, कंक्रीट पंप, स्लीप फॉर्म कर्ब्स और 3D कंक्रीट प्रिंटर शामिल हैं। अजाक्स इंजीनियरिंग के पास देश के 23 राज्यों में डीलरशिप मौजूद है, जो 114 स्थानों पर अपनी सेवाएं प्रदान करती है।