MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

सावन में शेयर बाजार ने दिखाई तेजी, सेंसेक्स 232 अंक उछला

Written by:Vijay Choudhary
Published:
सावन में शेयर बाजार ने दिखाई तेजी, सेंसेक्स 232 अंक उछला

सावन शिवरात्रि के शुभ दिन पर भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत अच्छी रही। बीएसई सेंसेक्स 232 अंक यानी 0.28% बढ़कर 82,419 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 में 57 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 25,118 पर ट्रेड करता नजर आया। सुबह 8:50 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 79 अंक की बढ़त के साथ 25,172 पर पहुंच गया था, जो बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत दे रहा था।

ज्यादातर शेयरों में तेजी, SBI और HUL फिसले

सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयर रहे।

टाटा मोटर्स
मारुति सुजुकी
बजाज फाइनेंस
अदानी पोर्ट्स
भारती एयरटेल
इंफोसिस और L\&T
वहीं दूसरी ओर, HUL, SBI, टाटा स्टील और HDFC बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट देखी गई।

मिडकैप-स्मॉलकैप और सेक्टोरल इंडेक्स का मिला-जुला प्रदर्शन

व्यापक बाजारों की बात करें तो, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.06% बढ़ा, लेकिन निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.02% नीचे चला गया। इससे मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में मिले-जुले संकेत देखने को मिले।

सेक्टोरल परफॉर्मेंस में भी विविधता रही

निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने लगभग 1% की मजबूती दिखाई
निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.47% की बढ़त
वहीं, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2% गिरा, जो इस सेक्टर के लिए निगेटिव संकेत है

एशिया और अमेरिका के बाजारों से भी मिले संकेत

अमेरिका और जापान के बीच हुई ट्रेड डील का असर एशियाई शेयर बाजारों में भी दिखा। इस डील के तहत जापान के लिए टैरिफ 25% से घटाकर 15% किया गया है। बदले में जापान ने अमेरिका में 550 अरब डॉलर निवेश का वादा किया।

इस खबर के बाद

जापान का निक्केई 1.85% उछल गया
टॉपिक्स इंडेक्स में 1.95% की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 में 0.55% तेजी
जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी लगभग स्थिर रहा

अमेरिकी बाजार मिलेजुले रहे

S\&P 500 0.06% की बढ़त के साथ 6,309.62 पर बंद हुआ
डॉव जोंस 179.37 अंक या 0.4% चढ़कर 44,502.44 पर बंद हुआ
लेकिन नैस्डैक में 0.39% की गिरावट दर्ज की गई और यह 20,892.69 पर बंद हुआ