आईटी सर्विस की दिग्गज कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज पिछले कुछ समय से खूब चर्चाएं बटोर रही है। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने छंटनी का ऐलान किया था। इसके बाद कर्मचारियों ने नाराज होकर कंपनी पर केस भी दायर किया। इसके बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया। चाहे टीसीएस हो या इन्फोसिस, कंपनियां छंटनी को लेकर चर्चा में रही हैं। वहीं अब इस लिस्ट में एक और कंपनी का नाम जुड़ गया है, जिसने छंटनी का ऐलान कर दिया है। हालांकि यह कंपनी आईटी सेक्टर से जुड़ी हुई नहीं है।
दरअसल, अमेजॉन ने अपने ऑडियो बिजनेस के वंडरी पॉडकास्ट डिवीजन से 100 से ज्यादा स्टाफ को निकाल दिया है, जिसके चलते कंपनी अब चर्चा में आ गई है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने लगभग 110 लोगों की छंटनी की है और इसमें वंडरी के सीईओ भी शामिल हैं।
जानिए कंपनी ने इसे लेकर क्या कहा?
जानकारी के मुताबिक, इसे लेकर कंपनी की ओर से कर्मचारियों को एक नोट लिखा गया है। इस नोट में अमेजॉन के ऑडियो, ट्विच और गेम्स के वाइस प्रेसिडेंट स्टीव बूम ने जानकारी दी कि डॉक्टर डेथ, अमेरिकन स्कैंडल और बिजनेस वॉर्स जैसी नॉरेटिव और स्टोरी बेस्ड पॉडकास्ट सीरीज को अब अमेजॉन की ऑडियो बुक सर्विस ऑडिबल के तहत भी मैनेज किया जा सकेगा। कंपनी अब इसे लेकर नया विचार कर रही है। इसे लेकर क्रिएटर-लेडेड वीडियो बेस्ड कंटेंट को बढ़ाने का विचार किया जा रहा है। पिछले कुछ समय में लोगों में पॉडकास्ट को लेकर अलग सा क्रेज देखने को मिला है।
कंपनी में मिली दूसरी जिम्मेदारी
हालांकि इस दौरान कंपनी की ओर से यह भी साफ कर दिया गया है कि जिन कर्मचारियों को वंडरी पॉडकास्ट डिवीजन से निकाला गया है, उनमें से ज्यादातर कर्मचारियों ने कंपनी में ही कोई न कोई और दूसरा काम करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि वंडरी पॉडकास्ट में बदलाव हुआ है, लेकिन इससे ब्रांड की पहचान पर असर नहीं पड़ेगा। कुछ क्रिएटर आधारित शो अभी भी जारी रहेंगे और उसी नाम से जारी रहेंगे, और कंपनी का वंडरी ऐप भी नियमित काम करेगा। दरअसल, अमेजॉन इस बदलाव के साथ पॉडकास्ट कंजम्पशन को लेकर प्रेरित कर रही है। इस समय वीडियो-स्टाइल पर्सनैलिटीज़ वाले शोज़ ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं।





