प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक और ऐक्सिस ने एटीएएम ट्रांजैक्शन शुल्क में बदलाव किया है। अब ग्राहकों को लेनदेन पर अधिक चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा। नए नियम 1 जुलाई से लागू होने वाले हैं। इसका असर सभी सेविंग अकाउंट होल्डर्स पर पड़ेगा। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एटीएम से जुड़े नियमों में बदलाव करने बाद बैंकों ने उठाया है।
बता दें आरबीआई ने मार्च में ATM इंटरचार्ज शुल्क को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। बैंक दूसरे बैंक को ग्राहकों को एटीएम सर्विस प्रदान करने के लिए फीस देता है, उसे इंटरचार्ज फीस कहते हैं। केन्द्रीय फ्री ट्रांसैक्शन की लिमिट तय कर दी है, जो एटीएम नेटवर्क पर निर्भर करती है। मेट्रो सिटी में ग्राहक 3 और नॉन मेट्रो सिटी में 3 मुफ़्त लेनदेन करने की अनुमति है। इसके बाद चार्ज देय होगा, जो 23 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।

आईसीआईसीआई बैंक शुल्क
आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को दूसरे बैंकों के एटीएम पर 3 मुफ़्त ट्रांजैक्शन मिलेगा। इसके बाद लेनदेन करने के लिए 23 रुपये और गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन पर 8.5 रुपये चार्ज लगेगा । वर्तमान में वित्तीय शुल्क 21 रुपये है। डेबिट कार्ड के लिए एनुअल फीस 200 रुपये से बढ़कर 300 रुपये हो गया है। प्रतिस्थापना डेबिट कार्ड भी बढ़कर 300 रुपये हो गया है, इससे पहले यह 200 रुपये था। इसके अलावा बैंक ने कैश जमा करने, डीडी और पे ऑर्डर ट्रांजैक्शन के लिए लगने वाले शुल्क में संशोधन किए हैं।
ऐक्सिस बैंक एटीएम फीस
ऐक्सिस बैंक ने एटीएम के जरिए किए कैश विथ्ड्रॉल, बैलेंस इनक्वारी और अन्य वित्तीय ट्रांजैक्शन पर भी अधिक शुल्क लगेगा। 1 जुलाई से नियम लागू होंगे। वर्तमान में फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद लेनदेन करने पर 21 रुपये चार्ज लगता है, जिसे बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया गया है। 2 रुपये की वृद्धि सभी वित्तीय लेनदेन पर लागू होगी।