भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बैंक यूजर्स ध्यान दीजिए… अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो फटाफट निपटा लें, क्योंकि रविवार 7 अगस्त से 18 अगस्त के बीच पूरे 9 दिन बैंक बंद (Bank Holidays in August 2022 ) रहने वाले है। अगस्त में लगातार बैंक बंद रहने से बैकिंग संबंधित जैसे चेकबुक, पासबुक, एटीएम और अकाउंट और ट्रांजेक्शन के काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि ऑनलाइन (Online transaction) सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) सेवाएं जारी रहेगी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगस्त 2022 (August Bank Holidays 2022) की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग है। ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होती। इन छुट्टियों में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) , रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022), जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) जैसे त्योहार शामिल हैं। इसके अलावा दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार भी शामिल है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे की लिस्ट में Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts तीन कैटेगरी शामिल है।
August Bank Holiday 2022
7 अगस्त 2022-पहला रविवार
8 अगस्त 2022-मोहर्रम (जम्मू और श्रीनगर)
9 अगस्त 2022-चंडीगढ़, गुवाहाटी, इंफाल, देहरादून, शिमला, तिरुवनंतपुरम,भुवनेश्वर, जम्मू, पणजी, शिलांग को छोड़कर पूरे देश में रहेगी छुट्टी.
11 अगस्त 2022-रक्षाबंधन (पूरे देश में छुट्टी)
13 अगस्त 2022-दूसरा शनिवार
14 अगस्त 2022-रविवार
15 अगस्त 2022-स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त 2022-पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में छुट्टी)
18 अगस्त 2022- जन्माष्टमी (पूरे देश में छुट्टी)