सत्या शंकर कर्नाटक के बेल्लारे गाँव से हैं। उन्होंने ऑटो ड्राइवर के तौर पर काम शुरू किया था। 2001 में 35 लाख रुपये से बिंदु जीरा मसाला सोडा की शुरुआत की। आज उनकी कंपनी की वैल्यू 800 करोड़ रुपये है। वो भारत में बेवरेज इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक हैं।
सत्या शंकर की जिंदगी प्रेरणा से भरी है। कर्नाटक के एक छोटे से गाँव में जन्मे सत्या ने गरीबी में दिन गुजारे। ऑटो ड्राइवर बनकर उन्होंने मेहनत शुरू की और एक साल में लोन चुका दिया। बाद में उन्होंने बेवरेज इंडस्ट्री में कदम रखा। बिंदु जीरा मसाला सोडा के साथ वो लोगों की पसंद बने। उनकी कंपनी SG कॉर्पोरेट्स ने 2010 में 100 करोड़ का टर्नओवर पार किया। आज वो कई देशों में अपने प्रोडक्ट्स बेचते हैं।

कैसे शुरू हुआ बिंदु जीरा मसाला सोडा का कारोबार
सत्या ने 2001 में बेंगलुरु में SG कॉर्पोरेट्स की नींव रखी। शुरू में सिर्फ 35 लाख रुपये की पूंजी थी, लेकिन उनकी मेहनत ने कमाल कर दिखाया। बिंदु जीरा मसाला सोडा को लोगों ने खूब पसंद किया। 2006 तक कंपनी का टर्नओवर 6 करोड़ तक पहुँच गया। 2010 में यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार चला गया। सत्या ने अपने गाँव के साफ पानी का फायदा उठाया और प्रोडक्ट्स की क्वालिटी पर ध्यान दिया। 2015 में उन्होंने UAE, सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों में एक्सपोर्ट शुरू किया। आज उनकी कंपनी 2000 से ज्यादा लोगों को रोजगार देती है और बेवरेज इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुकी है।
सत्या का सफर आसान नहीं था
छोटे गाँव से निकलकर बड़े शहर में टिकना, फिर कारोबार बढ़ाना, कई मुश्किलें लाया। बड़ी कंपनियों से मुकाबला करना उनके लिए बड़ी चुनौती था। लेकिन सत्या ने हार नहीं मानी। उन्होंने नए फ्लेवर्स जैसे मैंगो और कोकम ड्रिंक्स लॉन्च किए। 2023 में उनकी कंपनी की ग्रोथ 35% रही। अब वो 2026 तक 1000 करोड़ का टर्नओवर चाहते हैं। सत्या का कहना है कि क्वालिटी और नए आइडियाज ही उनकी ताकत हैं। वो आने वाले समय में और नए प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी में हैं।