Thu, Dec 25, 2025

Bank FD: इस प्राइवेट बैंक ने किया एफडी के ब्याज दरों में बदलाव, नई दरें 4 सितंबर से लागू

Published:
Last Updated:
Bank FD: इस प्राइवेट बैंक ने किया एफडी के ब्याज दरों में बदलाव, नई दरें 4 सितंबर से लागू

Bank FD: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। बता दें कि यह देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है, जिससे लाखों ग्राहक जुड़े हैं। बैंक ने 2-5 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट यानि बल्क एफडी के ब्याज दरों में संशोधन किया है। नई दरें 4 सितंबर यानि आज से लागू है। 7 दिन से 10 साल के बल्क एफडी पर 4.75% से लेकर 7.25 % इंटरेस्ट मिल रहा है।

इस डिपॉजिट पर मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

सबसे ज्यादा ब्याज 1 वर्ष से 389 दिन के एफडी और 390 दिन से 15 महीने के एफडी पर मिल रहा है। दोनों अवधि पर समान ब्याज मिल रहा है। दरें 7.25% फीसदी हैं। अन्य लॉंग टर्म डिपॉजिट की बात करें तो 3 साल 1 दिन से 5 साल के एफडी पर 6.75 फीसदी, 2 साल 1 दिन से 3 साल के एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज, 15 महीने से 18 महीने के अवधि पर 7 फीसदी ब्याज आईसीआईसीआई बैंक ऑफर कर रहा है।

एक वर्ष से कम अवधि के लिए ब्याज दर 

एक साल से कम के एफडी पर 7 फीसदी से कम ब्याज मिल रहा है। 271 दिन से 289 दिनों के बल्क एफडी पर 6.75 फीसदी, 185 दिन से 210 दिन के एफडी पर 6.65 फीसदी, 151 दिन से 184 दिन के टेन्योर पर 6.50 फीसदी, 121 दिन से 150 दिन के अवधि पर 6.50 फीसदी, 91 दिन से 120 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.50 फीसदी, 61 दिन से 90 दिन के एफडी पर 6 फीसदी, 46 दिन से 60 दिन के एफडी पर 5.75 फीसदी, 30 से 45 दिनों के एफडी पर 5.50 फीसदी और 15 दिन से 29 दिन के अवधि पर 4.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है।