Bank FD Interest : कुछ सरकारी बैंकों ने हाल ही में फिक्स्ड डिपोजिट पर मिलने वाले ब्याज की दरों में इजाफा किया है। नई दरों का फायदा एक खास तबके को ही मिल सकेगा। ऐसे तीन सरकारी बैंक है, जिन्होंने फिक्सड डिपोजिट पर इंटरेस्ट रेट को 8 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ा दिया है। ब्याज की बढ़ी हुई दरों का फायदा वरिष्ठ या अति वरिष्ठ नागरिकों को ही मिल सकेगा। आपको बताते हैं कौन से हैं वो बैंक, जो इस रेट पर इंटरेस्ट दे रहे हैं।
पंजाब एंड सिंध बैंक
ये बैंक सरकारी सेक्टर में आने वाले प्रमुख बैंकों में से एक है। पंजाब बैंक ने 21 फरवरी 2023 को एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है। लेकिन नई ब्याज दरें 2 करोड़ से कम की जमा रकम पर ही लागू होंगी। बैंक की 222 दिन चलने वाली एफडी पर सीनियर सिटिजन्स को 8.50 प्रतिशत और सीनियर सिटिजन्स केटेगरी को 8.85 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। ये दरें उन्हें ऑफलाइन मोड पर ऑफर की जा रही हैं। ऑन लाइन मोड पर ये दरें 8.25 प्रतिशत और 8.60 प्रतिशत क्रमश: होंगी।
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 8 परसेंट तक का ब्याज दे रहा है। बैंक की 666 दिनों की स्पेशल एफडी पर 7.75 परसेंट का ब्याज दिया जा रहा है। जबकि अति वरिष्ठ नागिरक इस बैंक में एफडी करवाने पर 8.05 परसेंट तक ब्याज दर दे रहे हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ने पिछले साल नवंबर में एफडी की ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया था। जिसके तहत 800 दिन और तीन साल की एफडी की दो स्पेशल स्कीम पपर बैंक 7.80 की ब्याज दर दे रहा है। अति वरिष्ठ नागिरों के मामले में येदर 8.05 फीसदी है