MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Bank FD Rates: इन 2 बैंकों ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज दरें, यहाँ मिल रहा शानदार रिटर्न, पढ़ें पूरी खबर

Published:
Bank FD Rates: इन 2 बैंकों ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज दरें, यहाँ मिल रहा शानदार रिटर्न, पढ़ें पूरी खबर

Bank FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट को बचत का सबसे उचित तरीकों में से एक माना जाता है। कई बैंक इस शानदार इन्टरेस्ट रेट भी देते हैं। इन दो महीनों में कई बैंकों के अपनी ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है। जिसमें एसबीआई, एचडीएफसी, केनरा बैंक समेत कई प्राइवेट और सरकारी बैंक शामिल हैं। हाल ही में दो बैंकों ने एफडी पर ब्याज बढ़ाया है। जिसमें आरबीएल बैंक और जना स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल है। यह निवेश के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि दोनों ही बैंक 8 फीसदी से अधिक का ब्याज दे रहे हैं।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank )

इस बैंक ने हाल ही अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। 2 साल से 3 साल की स्कीम पर आम जनता को 8.80 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, वहीं सीनियर सिटीजंस के लिए ये दरें 8.80 फीसदी है। 61 से 90 दिनों की एफडी पर 5.25 फीसदी और 91 से 180 दिनों की एफडी पर 5.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। 181 से 364 दिनों की स्कीम पर 7 फीसदी और एक साल की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

RBL बैंक की ब्याज दरें

आरबीएल बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट के इन्टरेस्ट रेट में इजाफा किया है। अलग-अलग अवधि के लिए दरें भी अलग हैं। 453 दिन से लेकर 725 दिनों के स्कीम के लिए आम ग्राहकों को 7.80 फीसदी ब्याज मिल रहा है, वहीं वरिष्ट नागरिकों के लिए अधिकतम दरें 8.30 फीसदी है। 7-14 दिनों के लिए एफडी पर 3.50 फीसदी और 91 से 180 दिनों के लिए 4.75 फीसदी का ब्याज प्रदान किया जा रहा है।